नौ राज्यों में साइबर अपराध के तीन दर्जन से अधिक केंद्र मौजूदः सूत्र

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 10:28 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) दिल्ली से लेकर आंध्र प्रदेश और गुजरात से लेकर असम तक नौ राज्यों के तीन दर्जन से अधिक शहर एवं गांव साइबर अपराध के केंद्र बन चुके हैं और इन पर कानून प्रवर्तन एजेंसियां करीबी नजर रखे हुए हैं। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, कई विरोधी देश लंबे समय से भारत की वित्तीय प्रणाली एवं राष्ट्रीय सुरक्षा ग्रिड को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में भी लगे हुए हैं। इससे निपटने के लिए सरकार ने अतिरिक्त निवारक कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के गढ़ बनने वाले राज्यों में हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश, गुजरात और आंध्र प्रदेश शामिल हैं।

साइबर अपराध के प्रमुख ठिकानों में हरियाणा के मेवात, भिवानी एवं नूंह, दिल्ली के अशोक नगर, उत्तम नगर, शकरपुर, ओखला एवं आजादपुर, बिहार के बांका, बेगूसराय, नालंदा एवं गया, असम के बारपेटा एवं धुबरी, झारखंड के जामताड़ा एवं देवघर, पश्चिम बंगाल के आसनसोल एवं दुर्गापुर, गुजरात के अहमदाबाद एवं सूरत के अलावा उत्तर प्रदेश का आजमगढ़ और आंध्र प्रदेश का चित्तूर शामिल हैं।

सूत्रों ने कहा कि विदेशी साइबर हमलावर ज्यादातर चीन, पाकिस्तान और तुर्की जैसे देशों के हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News