5जी की शुरुआत से भारत में 115 प्रतिशत बढ़ी मोबाइल डेटा की रफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 03:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) भारत में 5जी की शुरुआत से मोबाइल डेटा की रफ्तार (स्पीड) में 115 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ओकला के मुताबिक भारत डेटा स्पीड के मामले में रूस और अर्जेंटीना जैसे कुछ जी20 देशों से आगे है और स्पीडटेस्ट वैश्विक सूचकांक में 49 स्थान की जोरदार छलांग लगाते हुए 69वें स्थान पर पहुंच गया। यह परीक्षण जनवरी, 2023 में किया गया था।
ओकला की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी, 2023 में जियो के 5जी को शुरुआत में अपनाने वालों ने हिमाचल प्रदेश में 246.49 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड का अनुभव किया। इस तरह कोलकाता में 506.25 एमबीपीएस तक डेटा स्पीड मिली।
दूसरी ओर एयरटेल के शुरुआती उपयोगर्ताओं ने कोलकाता में 78.13 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड और दिल्ली में 268.89 एमबीपीएस तक औसत डाउनलोड स्पीड का अनुभव किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया 2022 से ही उपयोगकर्ताओं को खो रहा था और 5जी की शुरुआत के बाद ये रफ्तार तेज हुई है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
ओकला की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी, 2023 में जियो के 5जी को शुरुआत में अपनाने वालों ने हिमाचल प्रदेश में 246.49 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड का अनुभव किया। इस तरह कोलकाता में 506.25 एमबीपीएस तक डेटा स्पीड मिली।
दूसरी ओर एयरटेल के शुरुआती उपयोगर्ताओं ने कोलकाता में 78.13 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड और दिल्ली में 268.89 एमबीपीएस तक औसत डाउनलोड स्पीड का अनुभव किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया 2022 से ही उपयोगकर्ताओं को खो रहा था और 5जी की शुरुआत के बाद ये रफ्तार तेज हुई है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।