एनटीपीसी ने 10,000 करोड़ रुपये में 15 संपत्तियां एनजीईएल को स्थानांतरित कीं

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 10:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) बिजली क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लि. (एनजीईएल) को 10,066.99 करोड़ रुपये में 15 नवीकरणीय ऊर्जा संपत्तियों का स्थानांतरण पूरा कर लिया है।
एनटीपीसी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।
इसके अलावा एनटीपीसी ने एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी में अपनी समूची हिस्सेदारी भी 731.17 करोड़ रुपये में एनटीईएल को स्थानांतरित कर दी है।
एनटीपीसी ने कहा कि उसने एनजीईएल को 15 नवीकरणीय ऊर्जा संपत्तियों का स्थानांतरण पूरा कर लिया है। यह एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News