नायरा एनर्जी का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ दो प्रतिशत बढ़ा, राजस्व गिरा

punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 02:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) भारत की दूसरी बड़ी निजी तेल शोधन और ईंधन विपणन कंपनी नायरा एनर्जी के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में दो प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। करीब एक महीने तक रखरखाव संबंधी बंदी रहने और अप्रत्याशित लाभ कर से उसके मार्जिन पर असर पड़ा है।

कंपनी ने शेयर बाजार को सूचना दी है कि अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 869.8 करोड़ रुपये रहा है जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 850.3 करोड़ रुपये था।

कंपनी का परिचालन राजस्व बीती तिमाही में घटकर 24,757.7 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 32,412.9 करोड़ रुपये था।

कंपनी के मुताबिक, उसके राजस्व में गिरावट की मुख्य वजह यह रही कि गुजरात के वाडिनार स्थित रिफाइनरी को नवंबर में करीब एक महीने तक रखरखाव संबंधी गतिविधियों के लिए बंद रखा गया था। करीब चार लाख बैरल प्रतिदिन की क्षमता वाली इस रिफाइनरी के एक महीने तक बंद होने से इसके कारोबार पर असर पड़ा।

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में नायरा एनर्जी ने एक लाख करोड़ रुपये के कारोबार पर 6,226.9 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 1.19 लाख करोड़ रुपये के कारोबार पर 1,029.9 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

नायरा एनर्जी देश भर में 6,497 पेट्रोल पंप भी संचालित करती है जो देशभर में मौजूद कुल पेट्रोप पंप का 7.5 प्रतिशत है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News