रेलवे के यात्रियों से राजस्व में अप्रैल-जनवरी में 73 प्रतिशत वृद्धि

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 10:02 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) रेलवे के राजस्व में अप्रैल, 2022 से जनवरी, 2023 के दौरान यात्रियों से राजस्व में 73 प्रतिशत ज्यादा वृद्धि दर्ज की है। रेलवे ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार, भारतीय रेल की यात्री श्रेणी में अप्रैल से जनवरी 2023 तक कुल आय 54,733 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष में इतने ही समय में अर्जित 31,634 करोड़ रुपये से 73 प्रतिशत अधिक है।

आरक्षित यात्री श्रेणी में एक अप्रैल से 31 जनवरी 2023 तक 6,590 लाख यात्रियों ने टिकट बुक कराए, जो पिछले वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी, 2022 तक दर्ज 6,181 लाख यात्रियों से सात प्रतिशत ज्यादा हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News