कमजोर हाजिर मांग से ग्वारगम वायदा भाव में गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 09:17 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप व्यापारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को ग्वारगम की कीमत 132 रुपये की गिरावट के साथ 12,682 रुपये प्रति पांच क्विंटल रह गई।

एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के फरवरी माह में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 132 रुपये यानी 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,682 रुपये प्रति पांच क्विंटल रह गई। इसमें 18,215 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से पर्याप्त आपूर्ति होने के कारण ग्वारगम वायदा कीमतों में गिरावट आई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News