कई कार कंपनियों ने अगले महीने से दाम बढ़ाने की घोषणा की

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 08:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनियों- मर्सिडीज बेंज, ऑडी, रेनो, किआ इंडिया और एमजी मोटर ने लागत में बढ़ोतरी के चलते अगले महीने से अपने मॉडलों के दाम बढ़ाने की बुधवार को घोषणा की।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया और टाटा मोटर्स नए साल से मॉडलों के दामों को बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं।

ऑडी इंडिया एक जनवरी से अपने सभी मॉडलों पर 1.7 प्रतिशत दाम बढ़ाएगी जबकि मर्सिडीज बेंज इंडिया पांच प्रतिशत की कीमत वृद्धि करेगी।

किआ इंडिया ने कहा कि मॉडल और संस्करण के आधार पर मूल्य वृद्धि की मात्रा 50,000 रुपये तक होगी। हालांकि, रेनो ने यह नहीं बताया कि वह अपने वाहनों की कीमत में कितनी वृद्धि करने जा रही है।

वहीं एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि वह जल्द ही मॉडल और वेरियंट के आधार पर कीमतों में दो-तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी।

अधिकांश कंपनियों ने वाहनों के दाम बढ़ाने के फैसले के पीछे उत्पादन लागत मूल्य में वृद्धि को वजह बताया है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News