कार्ल-गुस्ताफ ‘वेपन्स सिस्टम’ के लिए भारत में विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी साब

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 06:28 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) स्वीडन की रक्षा उपकरण विनिर्माता कंपनी साब अत्याधुनिक हथियार प्रणाली कार्ल-गुस्ताफ एम4 के लिए भारत में कारखाना स्थापित करेगी।
कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी और बताया कि स्वीडन के बाहर कार्ल-गुस्ताफ एम4 का यह पहला विनिर्माण संयंत्र होगा।
साब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोर्गेन जोहानसन ने कहा कि कंधे से दागे जाने वाले हथियारों की रेंज 1,500 मीटर होगी और इसका उत्पादन 2024 में शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि यह संयंत्र भारतीय सशस्त्र बलों के लिए हथियार प्रणालियों के उत्पादन के साथ-साथ दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं के लिए कलपुर्जों की आपूर्ति करेगा।
जोहानसन ने संवादाताओं के साथ बातचीत में कहा कि नयी कंपनी साब एफएफवी इंडिया भारत में अत्याधुनिक हथियार की नवीनतम क्षेत्री का उत्पादन करेगी। यह कंपनी फिलहाल पंजीकरण की प्रक्रिया में है।
जोहानसन ने कहा साब भारतीय उप-आपूर्तिकर्ताओं के साथ भी साझेदारी करेगी और संयंत्र में ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की आवश्यकताओं को पूरा करेगी।
नए उद्यम में निवेश के बारे में पूछे जाने पर जोहानसन ने कहा कि साब 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का विकल्प देख रही है। अगर यह सफल नहीं होता है, तो कंपनी 74 प्रतिशत एफडीआई की योजना बनाएगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News