सीएट लिमिटेड की छोटे शहरों में विस्तार की योजना

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 12:45 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) सीएट लिमिटेड अपने टायर बिक्री नेटवर्क का विस्तार उन स्थानों तक करेगी जहां की आबादी 5,000-10,000 के बीच है। इसके साथ ही कंपनी की अगले दो से तीन साल में अपने आउटलेट की संख्या बढ़ाकर एक लाख करने की योजना भी है। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अर्णब बनर्जी ने शुक्रवार को यह कहा।

सीएट ने किराना दुकान मालिकों, वाहनों के कलपुर्जों के छोटे विक्रेताओं और पंक्चर बनाने वालों के साथ साझेदारी की है जो सफल रही है। इसी योजना पर चलते हुए वह विस्तार करेगी।

बनर्जी ने कहा, ‘‘अभी हमारे कुल 50,000 आउटलेट है जिन्हें आने वाले वर्षों में बढ़ाकर 1,00,000 करने की योजना है। इसके लिए बड़ा अभियान चल रहा है। हमें ऐसा लगता है कि 25,000 तक की आबादी वाले इलाकों में वृद्धि की संभावना कम है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस समय 5,000-10,000 आबादी वाले कुछ स्थानों पर ही आउटलेट हैं, सभी पर नहीं है और सीएट किराना दुकानों, वाहन कलपुर्जों की दुकानों के जरिए ग्राहकों के करीब पहुंचना चाहती है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News