एचडीएफसी को प्रस्तावित विलय के लिए मिली एनएचबी की मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 05:01 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) आवासीय ऋण प्रदाता एचडीएफसी लिमिटेड को अपने सहायक एचडीएफसी बैंक के साथ विलय के लिए राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) से मंजूरी मिल गई है।
कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी देते हुए कहा कि एनएचबी ने एचडीएफसी की दो सहायक कंपनियों- एचडीएफसी इंवेस्टमेंट्स और एचडीएफसी होल्डिंग्स लिमिटेड के साथ विलय को भी मंजूरी दे दी है।

एचडीएफसी ने कहा, "हम सूचित करना चाहते हैं कि एनएचबी ने आठ अगस्त, 2022 को जारी अपने पत्र के जरिये एचडीएफसी की प्रस्तावित योजना के लिए अनापत्ति पत्र दे दिया है।"
संपत्ति के आकार के लिहाज से देश के सबसे बड़ी आवास ऋणदाता कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड को एचडीएफसी बैंक के साथ प्रस्तावित विलय पर भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड और स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई और बीएसई) से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।

हालांकि यह विलय योजना अभी भी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, एनसीएलटी और दोनों कंपनियों के संबंधित शेयरधारकों और लेनदारों समेत विभिन्न वैधानिक और नियामकों की मंजूरी के अधीन है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News