बर्गर सिंह ने 30 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 10:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) फास्ट फूड रेस्तरां बर्गर सिंह ने नेगेन कैपिटल की अगुवाई में कई निवेशकों से 30 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है।
कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि लेट्स वेंचर्स, मुंबई एंजल्स, ओल्ड वर्ल्ड हॉस्पिटैलिटी (रोहित खट्टर) और जसलीन रॉयल (गायक, गीतकार और संगीतकार) ने भी निवेश के इस दौर में भाग लिया।
इसके अलावा आरबी इन्वेस्टमेंट्स, रुकम कैपिटल, केसीटी फैमिली ऑफिस और वीएम सालगांवकर फैमिली ऑफिस जैसे मौजूदा निवेशक भी निवेश दौर में शामिल रहे।
कंपनी इस निवेश का इस्तेमाल चालू वित्त वर्ष के दौरान देशभर में 120 और स्टोर शुरू कर अपने अपनी व्यापक विस्तार योजनाओं को पूरा करने के लिए करेगी।
बर्गर किंग के वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ, जयपुर, देहरादून, जम्मू, नागपुर, चंडीगढ़ समेत कई शहरों में 80 से अधिक स्टोर हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News