डाक विभाग का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025-26 में राजस्व में 30% की वृद्धि करना: सिंधिया

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 03:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि डाक विभाग ने चालू वित्त वर्ष में राजस्व में 30 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने का लक्ष्य रखा है। डाक विभाग (डीओपी) की 2025-26 तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही समीक्षा के बाद मंत्री ने कहा कि छह में से पांच क्षेत्रों के राजस्व में वृद्धि दर्ज की गई जबकि अमेरिकी सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण अंतरराष्ट्रीय डाक का राजस्व स्थिर रहा। 

सिंधिया ने कहा, ‘‘2025-26 के लिए हमारा लक्ष्य 17,546 करोड़ रुपए है जिसका मतलब है कि हम वित्त वर्ष 2024-25 के 13,240 करोड़ रुपये से एक ही वित्त वर्ष में राजस्व में 30 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रख रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि 2023-2024 में यह 12,800 करोड़ रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 13,240 करोड़ रुपए हुआ जो केवल तीन प्रतिशत की वृद्धि है।

सिंधिया ने कहा, ‘‘इसलिए, 2023-2024 से 2024-25 की तुलना में वृद्धि दर मात्र तीन प्रतिशत है। इसे हम वित्त वर्ष 2025-26 में 10 गुना कर 30 प्रतिशत करने का इरादा रखते हैं।'' मंत्री ने कहा कि विभाग वर्तमान में सरकार के लिए एक व्यय केंद्र है और अगले चार से पांच वर्ष में लाभ केंद्र बनने का लक्ष्य रखता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News