पहली छमाही में बीएमडब्ल्यू की कार बिक्री 64.2 प्रतिशत बढ़कर 5,570 इकाई पर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 07:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया की इस साल जनवरी-जून छमाही के दौरान वाहन बिक्री 64.2 प्रतिशत बढ़कर 5,570 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

समूह ने बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू ब्रांड ने इस अवधि के दौरान 65.4 प्रतिशत वृद्धि के साथ 5,191 वाहन बेचे। जबकि मिनी ने 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 379 इकाइयों की बिक्री की।
बयान में कहा गया कि समूह के लग्जरी मोटरसाइकिल ब्रांड बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने 2022 की पहली छमाही में 56.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,114 इकाइयों की बिक्री की।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, ‘‘यह सफलता भारत में लग्जरी कार और प्रीमियम मोटरसाइकिल खंड में बीएमडब्ल्यू समूह के उत्पादों की अत्यधिक मजबूत मांग को रेखांकित करती है।’’



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News