हिंदुस्तान जिंक का खनन से धातु उत्पादन अप्रैल-जून में 14 फीसदी बढ़ा

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 08:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक का 2022-23 की पहली तिमाही में खनन से धातु उत्पादन 14 फीसदी बढ़कर 2,52,000 टन हो गया।

हिंदुस्तान जिंक ने एक बयान में कहा कि खनन से धातु उत्पादन बढ़ने के पीछे वजह सिंदेसर खुर्द, रामपुरा अगुचा और कायद खानों में अयस्क का अधिक उत्पादन है।

कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में खनन धातु उत्पादन 2,21,000 टन था।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में परिष्कृत धातु उत्पादन 260,000 टन रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में दस फीसदी अधिक है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News