EPFO मेंबर्स के लिए बड़ी राहत, अप्रैल से UPI के जरिए सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकेंगे PF का पैसा

punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 11:06 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कर्मचारियों की भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों के लिए राहत भरी खबर है। अप्रैल से EPFO मेंबर्स UPI के जरिए अपने प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे। यह सुविधा श्रम मंत्रालय की एक बड़ी डिजिटल योजना का हिस्सा है, जिसका मकसद PF निकासी को तेज, आसान और ज्यादा सुविधाजनक बनाना है।

इस योजना के तहत EPFO खाते की कुछ राशि फ्रीज रहेगी, ताकि रिटायरमेंट फंड सुरक्षित बना रहे, जबकि एक बड़ा हिस्सा UPI पेमेंट गेटवे के माध्यम से निकासी के लिए उपलब्ध होगा। ईपीएफओ इस सिस्टम को लागू करने के लिए अपने सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर रहा है। इससे करीब 8 करोड़ EPFO सदस्यों को सीधा फायदा मिलेगा।

कैसे होगा PF पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर?

नई व्यवस्था के तहत EPFO सदस्य अपने खाते में मौजूद योग्य निकासी योग्य बैलेंस को देख सकेंगे। इसके बाद वे अपने लिंक किए गए UPI पिन के जरिए पैसा सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर पाएंगे।

एक बार पैसा खाते में आने के बाद, सदस्य उसका इस्तेमाल UPI पेमेंट, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या डेबिट कार्ड से ATM निकासी के लिए कर सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, यह प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित होगी।

अभी PF निकासी की क्या सुविधा है?

वर्तमान में EPFO सदस्यों को PF निकालने के लिए क्लेम अप्लाई करना पड़ता है, जिसमें समय लगता है। हालांकि EPFO में पहले से ऑटो-सेटलमेंट सिस्टम मौजूद है, जिसके तहत क्लेम तीन दिनों के भीतर इलेक्ट्रॉनिक रूप से निपटाए जाते हैं, बिना किसी मैनुअल हस्तक्षेप के।

हाल ही में ऑटो-सेटलमेंट की सीमा को ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दिया गया है। इससे सदस्य बीमारी, शिक्षा, शादी और घर निर्माण जैसी जरूरतों के लिए तीन दिन के अंदर PF निकाल सकेंगे।

नए सिस्टम की जरूरत क्यों पड़ी?

EPFO को हर साल 5 करोड़ से ज्यादा क्लेम सेटल करने पड़ते हैं, जिनमें ज्यादातर PF निकासी से जुड़े होते हैं। मौजूदा प्रक्रिया समय लेने वाली है और EPFO पर काम का दबाव बढ़ाती है। नया UPI-आधारित सिस्टम इस प्रक्रिया को आसान बनाएगा और कार्यभार कम करेगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि EPFO सीधे बैंक की तरह काम नहीं कर सकता क्योंकि उसके पास बैंकिंग लाइसेंस नहीं है लेकिन सरकार EPFO की सेवाओं को बैंक-स्तरीय सुविधाओं के बराबर लाने की दिशा में लगातार काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News