टाटा मोटर्स की जून में घरेलू बिक्री 82 फीसदी बढ़ी

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 05:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड की जून 2022 में कुल घरेलू बिक्री 82 प्रतिशत बढ़कर 79,606 इकाई पर पहुंच गई।
टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने जून, 2021 में कुल 43,704 वाहन बेचे थे।

जून में घरेलू यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री भी 87 प्रतिशत बढ़कर 45,197 इकाई पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 24,110 इकाई रही थी।
वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री बढ़कर 1,30,125 इकाई रही। एक साल पहले इसी अवधि में यह संख्या 64,386 इकाई रही थी।
बयान में कहा गया, "चीन में लॉकडाउन के कारण आपूर्ति पक्ष मामूली रूप से प्रभावित होने के बावजूद यात्री वाहनों की मांग चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मजबूत बनी रही।"
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा, "हमारे एसयूवी पोर्टफोलियो ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बिक्री में 68 प्रतिशत का योगदान दिया है। इस दोरान इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 9,283 इकाई रही। जून 2022 में 3,507 इकाइयों की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री के साथ नयी उपलब्धि हासिल की।"
टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहन (सीवी) की बिक्री 76 प्रतिशत उछलकर 34,409 इकाई हो गई। जून, 2021 में यह आंकड़ा 19,594 इकाई रहा था।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News