पीवीआर की चालू वित्त वर्ष में 125 स्क्रीन खोलने की योजना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 03:38 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) मल्टीप्लेक्स श्रृंखला का संचालन करने वाली पीवीआर ने चालू वित्त वर्ष के दौरान सिनेमा क्षेत्र में जोरदार वापसी की उम्मीद जताते हुए 125 स्क्रीन खोलने की योजना बनाई है।
कंपनी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, पीवीआर का आईनॉक्स लेजर के साथ विलय चालू वित्त वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है।
कंपनी की वित्त वर्ष 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘कुल मिलाकर, आने वाली तिमाहियों में कारोबार में वृद्धि की उम्मीद है। इसे औसत टिकट शुल्क और प्रति व्यक्ति खर्च से समर्थन मिलेगा, जिसमे बीते वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही में पहले से सुधार हुआ है।’’
रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘लगातार नयी फिल्मों के आने के साथ मल्टीप्लेक्स में सीटों के भरने की क्षमता कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच रही है। साथ ही विज्ञापन आय भी आने वाले महीनों में महामारी से पहले के स्तर पर आ जायेगी।’’
पीवीआर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय बिजली और संयुक्त प्रबंध निदेशक संजीव कुमार ने शेयरधारकों से कहा, ‘‘हमें विश्वास था कि फिल्म उद्योग पूर्व में कई चुनौतियों का सामना कर चुका है और वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान इस क्षेत्र में वापस उछाल आएगा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News