बैंक संगठनों ने 27 जून को प्रस्तावित हड़ताल टाली

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 08:50 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) बैंक कर्मचारी संगठनों ने 27 जून को होने वाली अपनी हड़ताल टाल दी है। भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के मांगों को लेकर बातचीत शुरू करने पर सहमति जताने के बाद संगठनों ने यह निर्णय किया है।
‘ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (एआईबीओसी), ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसएिशन (आईबीईए) और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) समेत नौ बैंक यूनियनों के संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने पेंशन संबंधित मुद्दों और एक सप्ताह में पांच कार्य दिवस की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी।
मुख्य श्रम आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद एआईबीईए के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने बताया कि आईबीए के साथ समझौते के अनुसार, इन लंबित मुद्दों पर बातचीत एक जुलाई से शुरू होगी।
इसके अलावा बैंक यूनियनों ने सभी पेंशनभोगियों के लिए नयी और संशोधित पेंशन योजना लागू करने के साथ राष्ट्रीय पेंशन योजना को हटाने तथा सभी बैंक कर्मचरियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने की भी मांग की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News