टाटा पावर का आईआईटी मद्रास के साथ साझेदारी का समझौता

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 03:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी टाटा पावर ने शोध एवं विकास, परामर्श, प्रशिक्षण एवं तकनीकी समाधान के मामले में साझेदारी के लिए भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) मद्रास के साथ करार किया है।

कंपनी की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक आईआईटी मद्रास के साथ भागीदारी के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके तहत भविष्य की प्रौद्योगिकी से संबंधित क्षेत्रों में दोनों पक्ष मिलकर उन्नत अनुसंधान कार्य करेंगे।

इसके अलावा आईआईटी मद्रास से पढ़कर निकलने वाले छात्रों को टाटा पावर में रोजगार के अवसर भी मुहैया कराए जाएंगे।
टाटा पावर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ प्रवीर सिन्हा ने कहा, "हम टिकाऊ बदलावों के लिए साथ मिलकर उन्नत प्रौद्योगिकी, नवाचार एवं ज्ञान के क्षेत्रों में काम करेंगे। देश के कुछ बेहद प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने का हमें इंतजार है।"
टाटा पावर पिछले कुछ वर्षों में स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में कम लागत वाले समाधानों के विकास के लिए 100 से अधिक संस्थानों के साथ साझेदारी कर चुकी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News