टाटा पावर, अमा स्टे एंड ट्रेल्स ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए समझौता किया

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 05:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) टाटा पावर ने इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के भारत के पहले ‘ब्रांडेड होमस्टे पोर्टफोलियो’ अमा स्टे एंड ट्रेल्स के साथ 11 गंतव्यों के 30 से अधिक विला और हेरिटेज बंगलों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए गठजोड़ किया है।
टाटा पावर ने एक बयान में कहा गया है कि सतत परिवहन बुनियादी ढांचे की बढ़ती मांग के परिणामस्वरूप इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग पॉइंट में निवेश करने वाले होटलों की संख्या बढ़ रही है।
यह समझौता पर्यावरण के प्रति जागरूक ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
यह टाटा समूह की दोनों प्रमुख कंपनियों के लिए अधिक टिकाऊ और किफायती व्यवसाय उपायों को अपनाने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News