सेमीकंडक्टर संकट की वजह उत्पादन प्रभावित होने से नवंबर में मारुति, हुंदै की बिक्री की रफ्तार घटी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 08:01 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) सेमीकंडक्टर की कमी के कारण उत्पादन प्रभावित होने के साथ शीर्ष यात्री वाहन निर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी इंडिया और हुंदै मोटर इंडिया की नवंबर में घरेलू बाजार में बिक्री घट गयी।

हालांकि, घरेलू कंपनियों महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के अलावा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने पिछले महीने घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री में वृद्धि दर्ज की।

मारुति सुजुकी इंडिया लि. (एमएसआईएल) ने कहा कि उसकी कुल घरेलू बिक्री नवंबर 2020 के 1,44,219 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने 18 प्रतिशत घटकर 1,17,791 इकाई रह गयी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी का महीने के दौरान वाहनों के उत्पादन पर मामूली प्रभाव पड़ा। कमी ने मुख्य रूप से घरेलू बाजार में बेचे जाने वाले वाहनों के उत्पादन को प्रभावित किया। कंपनी ने प्रभाव को कम करने के लिए सभी संभव उपाय किए।’’
इसी तरह, हुंदै मोटर इंडिया लि. ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री नवंबर, 2020 के 48,800 इकाइयों से 24 प्रतिशत घटकर इस साल नवंबर में 37,001 इकाई रही।

दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि उसकी घरेलू यात्री वाहन बिक्री पिछले महीने सात प्रतिशत बढ़कर 19,458 इकाई हो गयी जो नवंबर, 2020 में 18,212 इकाई थी।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ऑटोमोटिव प्रभाग) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘नवंबर के महीने में आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ, एसयूवी वर्ग में हमारा आगे बढ़ना जारी है। हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो में एसयूवी, पिकअप और छोटे वाणिज्यिक वाहनों की मांग मजबूत बनी हुई है।’’
दूसरी प्रमुख घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहनों की बिक्री नवंबर में 38 प्रतिशत बढ़कर 29,778 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 21,641 इकाई थी।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बताया कि नवंबर में उसकी घरेलू बिक्री 53 प्रतिशत बढ़कर 13,003 इकाई हो गयी, जो पिछले साल इसी महीने में 8,508 इकाई थी।

होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) ने कहा कि नवंबर, 2021 में उसकी घरेलू बिक्री एक साल पहले इसी महीने के 9,990 इकाई से घटकर 5,457 इकाई रह गयी।

वहीं निसान इंडिया ने नवंबर, 2020 में 1,017 इकाइयों की तुलना में इस साल नवंबर में 2,651 इकाइयों की घरेलू बिक्री दर्ज की।
दोपहिया वाहन वर्ग में टीवीएस कंपनी की नवंबर, 2021 में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 1,75,940 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 2,47,789 इकाई थी। इस तरह इसमें 29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।

इसी तरह बजाज ऑटो ने कहा कि नवंबर, 2021 में उसकी घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 1,58,755 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 1,98,933 इकाई थी। इस तरह इसमें 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News