इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए आईआईटी बॉम्बे, सीईएसएल में समझौता

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 09:48 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सीईएसएल ने बिजली से चलने वाले वाहनों (ईवी) के लिए देशभर में चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करने को लेकर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (आईआईटी बॉम्बे) के साथ एक समझौता किया है।
कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी है।
इस समझौते के तहत सीईएसएल और आईआईटी बॉम्बे प्रमुख उत्पादों के विकास द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग क्षेत्र में तकनीकी प्रगति को लेकर आपसी सहयोग करेंगे।
इसके अलावा दोनों संस्थान तकनीकी विशिष्टताओं का मानकीकरण, ईवी चार्जिंग क्षमताओं को पूरा करने के लिए समाधान और भारतीय ईवी चार्जिंग परिवेश के लिए अनुकूलित समाधान पर भी एक साथ काम करेंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News