फिनो पेमेंट्स बैंक के आईपीओ को आखिरी दिन 2.03 गुना अभिदान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 10:03 AM (IST)

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) फिनो पेमेंट्स बैंक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को निर्गम के अंतिम दिन 2.03 गुना अभिदान मिला।
शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, 1,14,64,664 शेयरों के आईपीओ के लिए 2,32,46,150 शेयरों की बोलियां मिलीं।
पात्र संस्थागत निवेशकों के खंड को 1.65 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 21 प्रतिशत और खुदरा निवेशकों के खंड को 5.92 गुना अभिदान मिला।
आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए और 1,56,02,999 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 560 से 577 रुपये प्रति शेयर था।
फिनो पेमेंट्स बैंक ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 539 करोड़ रुपये जुटाए थे।ान
मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 1,200.3 करोड़ रुपये जुटाये जाने की उम्मीद है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News