इंटेल अनुसंधान अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए 100 डेटा-केंद्रित प्रयोगशाला स्थापित करेगी

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 09:41 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल ने देश में अनुसंधान अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए अगले एक साल में डेटा केंद्रित प्रयोगशालाएं स्थापित करने को लेकर 100 विश्वविद्यालयों और इंजीनियरिंग संस्थानों के साथ साझेदारी की योजना बनायी है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
प्रयोगशाला को इंटेल के उन्नति कार्यक्रम के तहत स्थापित किया जाएगा। इसका उद्देश्य सभी स्तरों पर शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रौद्योगिकी अवसंरचना तक पहुंच को व्यापक बनाना है।
इंटेल एक ज्ञान और प्रौद्योगिकी भागीदार के रूप में योगदान देगा, जबकि शैक्षणिक संस्थानों को प्रयोगशाला का खर्च वहन करना होगा।
इंटेल इंडिया की प्रमुख और इंटेल फाउंड्री सर्विसेज की उपाध्यक्ष निवृति राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शुरुआत में, हम एक वर्ष में 100 प्रयोगशालाएं स्थापित करने की सोच रहे हैं। एक बार जब हम 100 प्रयोगशालाएं पूरी कर लेते हैं, तो हम और बड़े लक्ष्य हासिल करेंगे।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News