भारत को अपनी रक्षा के लिये वैश्विक शक्ति बनने की जरूरत: गडकरी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 07:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि भारत को किसी पर हमले के लिये नहीं बल्कि स्वयं की रक्षा के लिये वैश्विक शक्ति बनने की जरूरत है।

उद्योग मंडल फिक्की के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत एक विस्तारवादी शक्ति नहीं है और छोटे पड़ोसियों पर हमला करने का इरादा नहीं रखता है।

गडकरी ने कहा, ‘‘हमें भारत को वैश्विक शक्ति बनाने की जरूरत है...हमें शक्तिशाली बनने की जरूरत है अैर यह किसी पर हमले के लिये नहीं है।’’
मंत्री ने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम गरीब आबादी के साथ धनी देश हैं। हमें समृद्ध आबादी के साथ समृद्ध देश बनने के लिये काम करने की जरूरत है।’’
गडकरी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने ब्रिटिश साम्राज्य को हिलाकर रख दिया था और उनका जीवन तथा कार्य आज भी लोगों को प्रेरित करता है।
उन्होंने कहा कि भारत की नई पीढ़ी को देश के गौरवशाली अतीत के बारे में शिक्षित करने की जरूरत है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News