वनप्लस ने नवनीत नाकरा को भारतीय कारोबार का सीईओ बनाया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 06:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने बुधवार को कहा कि उसने नवनीत नाकरा को भारत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और वनप्लस के भारतीय परिचालन क्षेत्र के प्रमुख के रूप में पदोन्नत किया है।
एक बयान में कहा गया है कि इस नयी भूमिका के तहत नाकरा कंपनी के कारोबार परिचालन का नेतृत्व करेंगे और भारतीय क्षेत्र के लिए समग्र रणनीति बनाने की जिम्मेदारी लेंगे।
नाकरा पहले भारत में कंपनी के उपाध्यक्ष, मुख्य रणनीति अधिकारी और बिक्री प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। नाकरा पिछले साल फरवरी में कंपनी में शामिल हुए थे।
वनप्लस के संस्थापक और ओप्पो के मुख्य उत्पाद अधिकारी पेट लाउ ने विश्वास व्यक्त किया कि नाकरा इस क्षेत्र में भविष्य के व्यापार परिचालन को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News