सीसीआई ने पीएमपी इंफ्राटेक, रति इंजीनियरिंग, दो अन्य पर 29 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 09:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सोमवार को पीएमपी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, रति इंजीनियरिंग और कुछ ऐसे व्यक्तियों पर कुल 29 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जो गेल द्वारा जारी एक निविदा बोली में हेराफेरी को लेकर गतिविधियों में शामिल होकर फर्मों को प्रबंधित और नियंत्रित करने वाले व्यक्तियों में थे।
नियामक ने उन्हें भविष्य में अनुचित व्यापार के कामकाज में शामिल होने से रोकने और उसे बंद करने के लिए भी कहा है।
नियामक ने पीएमपी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। रति इंजीनियरिंग पर 2.5 लाख रुपये और फर्मों को प्रबंधित और नियंत्रित करने वाले उनके संबंधित व्यक्तियों पर 1.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
जुर्माना लगाये गये लोगों में, पीएमपी इंफ्राटेक के निदेशक, मुकेश पटेल और रति इंजीनियरिंग के साझेदार गौतम के भेसानिया शामिल हैं।
नियामक ने यह जुर्माना राशि 60 दिनों के भीतर जमा करने का निर्देश दिया है।
यह मामला गुजरात के अहमदाबाद और आणंद क्षेत्रों में स्थित गैस कुओं की साइट की बहाली के लिए वर्ष 2017-18 में गेल द्वारा जारी एक निविदा से संबंधित है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News