डेमलर इंडिया ने अंशुम जैन को नया सीओओ नियुक्त किया

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 09:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (डीआईसीवी) ने सोमवार को कहा कि उसने अंशुम जैन को तत्काल प्रभाव से कंपनी का नया मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया है।

अपनी नई भूमिका में जैन कंपनी के आपूर्तिकर्ता प्रबंधन और रसद सहित विभिन्न कार्यों के लिए जिम्मेदार होंगे।

जैन के पास भारत, अमेरिका और जर्मनी में लाभ एवं घाटे (पीएंडएल) की जिम्मेदारी के साथ बड़े विनिर्माण कार्यों के सभी पहलुओं के प्रबंधन और नेतृत्व में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

उनकी सबसे हालिया भूमिका वर्टजेन (जॉन डीरे) में मुख्य परिचालन अधिकारी की थी, जहां वे भारत के परिचालन का नेतृत्व कर रहे थे। वर्टजेन से पहले, वह डेमग क्रेन्स, एमटीयू (डेमलर), कमिंस और बॉश से जुड़े थे।

डीआईसीवी के प्रबंध निदेशक और सीईओ सत्यकाम आर्य ने एक बयान में कहा, "जैन डीआईसीवी में सीओओ की भूमिका के लिए सबसे सही पसंद है क्योंकि उनके पास विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने का एक मजबूत वैश्विक अनुभव और सिद्ध मजबूती है।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News