आज हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है, एक नई शुरुआत है: जोमैटो सीईओ

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 05:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) दलाल पथ (शेयर बाजार) पर जोमैटो की शानदार शुरुआत के साथ इसके संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा कि यह कंपनी के लिए बहुत बड़ा दिन है और उन्होंने इसे एक नई शुरुआत बताया।

जोमैटो के शेयर 76 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले पहले कारोबारी दिन लगभग 53 प्रतिशत प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुए। इस तेजी के साथ कंपनी का बाजार मूल्यांकन बीएसई पर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया।

गोयल ने इससे पहले दिन में एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘आज हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है। एक नई शुरुआत। हम भारत के पूरे इंटरनेट पारिस्थितिकी तंत्र के अविश्वसनीय प्रयासों के बिना यहां नहीं पहुंच सकते थे।’’
उन्होंने ‘लेटर फ्रॉम दीपी’ शीर्षक वाले ब्लॉग में कहा कि वह भारत में और इस देश के भविष्य में दृढ़ विश्वास रखते हैं।
गोयल ने आगे कहा, ‘‘भारत परिचालन के लिहाज से एक कठिन बाजार है, लेकिन यदि आप यहां सफल होने के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो आप पहले से ही कुछ खास हैं।’’
उनका मानना ​​है कि जोमैटो और स्वीगी आज दुनिया के दो बेहतरीन फूड डिलीवरी ऐप हैं। गोयल ने कहा, ‘‘हमें अपने ग्राहकों के मानकों के अनुसार खुद को विश्वस्तरीय कहने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन हम वहां पहुंचने के लिए दृढ़ हैं।’’
उन्होंने कहा कि जोमैटो की 10 साल से अधिक की यात्रा हमेशा आसान नहीं रही है और इसमें कई उतार-चढ़ाव शामिल हैं।
गोयल ने कहा, ‘‘हम अगले 10 वर्षों पर ध्यान केंद्रित करने जा रहे हैं, और कंपनी की दीर्घकालिक सफलता की कीमत पर अल्पकालिक मुनाफे के लिए अपनी योजना में बदलाव नहीं करेंगे।’’
कंपनी के आईपीओ को मिले जोरदार समर्थन पर उन्होंने कहा, ‘‘इससे यह भरोसा होता है कि दुनिया ऐसे निवेशकों से भरी हुई है जो हमारे द्वारा किए जा रहे निवेश के फल की सराहना करते हैं, और हमारे व्यवसाय के बारे में दीर्घकालिक दृष्टिकोण रखते हैं।’’
उन्होंने उन निवेशकों का भी शुक्रिया अदा किया जो हर समय कंपनी के साथ खड़े रहे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News