खान मंत्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से नीलामी के अंतर्गत ज्यादा-से-ज्यादा ब्लॉक लाने का आग्रह किया

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 10:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने खनिज क्षेत्र में सुधारों के क्रियान्वयन को लेकर राजस्थान में हुई प्रगति पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान जोशी ने गहलोत से नीलामी के अंतर्गत शीघ्रता से ज्यादा-से-ज्यादा ब्लॉक लाने को लेकर राज्य की सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया।

जोशी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारे द्वारा लाए गए खनिज सुधारों के क्रियान्वयन पर राज्य सरकारों के साथ समीक्षा बैठक की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ समीक्षा बैठक हुई है।’’
उन्होंने कहा कि खनिज सुधारों से न केवल खनिज उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए व्यापक पैमाने पर रोजगार के अवसर और राजस्व भी सृजित होंगे।

उल्लेखनीय है कि केंद्र ने खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम में संशोधन करने के बाद इस साल मार्च में खनिज सुधारों की शुरुआत की थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News