ऐस्सिलॉर 2022 के अंत तक भारत में 2,000 आई मित्र ऑप्टिशन तैनात करेगी

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 04:17 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) नेत्र दृष्टि सेवा प्रदाता ऐस्सिलॉर ग्रुप ने कहा है कि वह 2022 के अंत तक भारत में 2,000 आई मित्र ऑप्टिशियन तैनात करेगी। उसके समावेशी व्यापार कार्यक्रम का लक्ष्य लोंगों की नेत्र दृष्टि की कमी को ठीक करना, विकास कौशल और नौकरियों के सृजन है।

एशिया-प्रशांत क्षेत्र (समावेशी व्यापार एवं परोपकार सेवा) के लिए ऐस्सिलॉरलक्जॉटिका के उपाध्यक्ष सौगत बनर्जी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "इस समय भारत में 8,000 आई मित्र हमारे सूक्ष्म उद्यमों (ऑप्टिकल स्टोर) को सफलतापूर्वक चला रहे हैं। और 2022 तक हमारा लक्ष्य 2,000 और आई मित्र जोड़ने के साथ देश भर में कुल 10,000 आई मित्र ऑप्टिशन तैनात करने की है।"
कंपनी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, हरियाणा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और बिहार में आई मित्र तैनात करेगी।

बनर्जी ने कहा कि एस्सिलॉर इस कार्यक्रम का पूरी तरह से प्रबंधन और वित्त पोषण करेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News