रिन्यू पावर गुजरात में लगाएगी सौर उपकरण बनाने का कारखाना

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 11:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) हरित ऊर्जा कंपनी रिन्यू पावर ने सोमवार को कहा कि वह गुजरात के धोलेरा विशेष औद्योगिक क्षेत्र में 2,000 मेगावाट क्षमता की सौर सेल और मोड्यूल बनाने का कारखाना लगाएगी।

रिन्यू पावर ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी की गुजरात में अहमदबाद से करीब 100 किलोमीटर दूर धोलेरा विशेष औद्योगिक क्षेत्र में सौर सेल और मोड्यूल विनिर्माण संयंत्र विकसित करने की योजना है।’’
गुजरात सरकार ने परियोजना के लिये 100 एकड़ जमीन का आबंटन किया है। इस संयंत्र के वित्त वर्ष 2022-23 से परिचालन में आने की उम्मीद है।

रिन्यू पावर के चेयरमैन और सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) सुमंत सिन्हा ने कहा, ‘सौर फोटोवोल्टिक मोड्यूल्स के लिये सरकार की उत्पादन अधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से कई रास्ते खुले हैं। कंपनी की धोलेरा विनिर्माण संयंत्र में सौर सेल और मोड्यूल्स दोनों बनाने की योजना है। कंपनी का वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News