उत्तर प्रदेश में 75 करोड़ रुपए का कारखाना लगाएगी ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 05:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में प्लाईवुड और उससे जुड़े उत्पादों का विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए कम से कम 75 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

कंपनी के बोर्ड ने सोमवार को हरदोई जिले के संडीला औद्योगिक क्षेत्र में नया प्लाईवुड कारखाना लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वह अपनी एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी के जरिए यह संयंत्र स्थापित करेगी।

नयी कंपनी के गठन को भी बोर्ड ने मंजूरी दी है।

सूचना के अनुसार संयंत्र पर 75 करोड़ रुपए (जमीन और लाइसेंस पर 40 करोड़ रुपए के अनुमानित खर्च को छोड़ कर) के निवेश की जरूरत होगी। इसके 2021-22 की आखिरी तिमाही में चालू होने की उम्मीद है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News