सोना 168 रुपये गिरा, चांदी में 238 रुपये की बढ़त

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 04:50 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) वैश्विक बाजारों में गिरावट रहने के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 168 रुपये गिरकर 47,450 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इससे पिछले दिन सोने का बंद भाव 47,618 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।
हालांकि, इसके विपरीत चांदी में 238 रुपये की बढ़त रही और भाव 69,117 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। इससे पिछले दिन इसका भाव 68,879 रुपये किलो रहा था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का भाव 1,791 डालर प्रति औंस पर कमजोर बोला गया। वहीं चांदी 26.45 डालर प्रति औंस पर स्थिर रही।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (उपभोक्ता जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयार्क स्थित कमोडिटीज एक्सचेंज कामेक्स में हाजिर भाव बृहस्पतिवार को 1,791 डालर प्रति औस पर नीचे बोले जाने के साथ ही सोने में नरमी का रुख रहा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News