अप्रैल में शहरों में उपभोक्ताओं का भरोसा कम हुआ : सर्वे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 05:49 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) शहरी भारतीयों के बीच उपभोक्ता विश्वास अप्रैल, 2021 में 1.1 प्रतिशत अंक घट गया है। रिफाइनिटिव-इप्सॉस प्राथमिक उपभोक्ता धारणा सूचकांक (पीसीएसआई) सर्वे के अनुसार, देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने से उपभोक्ताओं का भरोसा नीचे आया है।
सर्वे के अनुसार चारों बिंदुओं मसलन रोजगार, व्यक्तिगत वित्त, अर्थव्यवस्था और निवेश के मोर्चे पर उपभोक्ताओं का भरोसा कम हुआ है। यह ऑनलाइन सर्वे 26 मार्च, 2021 से नौ, अप्रैल 2021 के दौरान किया गया।
मासिक सर्वे के अनुसार, पीसीएसआई कर्मचारी विश्वास (रोजगार) उप-सूचकांक 0.6 प्रतिशत अंक नीचे आया। मौजूदा व्यक्तिगत वित्तीय स्थिति (मौजूदा स्थिति) उप-सूचकांक 1.5 प्रतिशत और निवेश वातावरण (निवेश) उप-सूचकांक 0.9 प्रतिशत अंक घट गया। आर्थिक संभावना उप-सूचकांक 0.8 प्रतिशत अंक नीचे आया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News