निर्यातकों के साथ वाणिज्य मंत्रालय की बैठक 20 अप्रैल को

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 08:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने निर्यातकों की 20 अप्रैल को बैठक बुलायी है। इसमें कोरोना वायरस महामारी के फैलने से निर्यात क्षेत्र की चुनौतियों पर चर्चा होगी।

भारत के निर्यात में पिछले कुछ समय से सुधार हो रहा है।

बैठक की अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे।
बैठक की जानकारी की पुष्टि करते हुए निर्यातकों के शीर्ष संगठन फियो के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि मंत्रालय निर्यातकों से जुड़े मसलों पर चर्चा के लिए इस तरह की बैठकें आयोजित करता रहता है।
रत्न आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष कॉलिन शाह ने कहा कि इन बैठकों का लाभ होता है। इससे निर्यातकों को अपनी बात सरकार के सामने उठाने का मौका मिलता है।
मार्च में भारत का वाणिज्यिक निर्यात 60.29 प्रतिशत बढ कर 34.45 अरब डालर रहा। वैसे कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित वित्त वर्ष 2020-21 में निर्यात में कुल मिला कर 7.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी और यह 290.63 अरब डालर रहा।

वाणिज्य मंत्रालय के अस्थायी आंकड़े के अनुसार अप्रैल 2021 में 1-14 तरीख के दौरान निर्यात बढ़कर 13.72 अरब डॉलर रहा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News