डीजीएफटी की व्यापार सुविधा मोबाइल ऐप से आयातकों, निर्यातकों की कार्यकुशलता बढ़ेगी: गोयल

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 06:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की व्यापार सुविधा मोबाइल ऐप अत्याधुनिक प्रणाली है और इससे आयातकों तथा निर्यातकों दोनों की कार्यकुशलता बढ़ेगी।

ऐप जारी करते हुए उन्होंने कहा कि यह वास्तविक आधार पर व्यापार नीति के बारे में अद्यतन जानकारी, अधिसूचनाएं, आवेदनों, स्थिति के बारे में सूचना और वास्तविक आंकड़े उपलब्ध कराएगी।
इससे निर्यातकों और आयातकों को वस्तुओं के अनुसार निर्यात-आयात का आंकड़ा, नीति के बारे में अद्यतन जानकारी मिलेगी। इसके अलावा यह कृत्रिम मेधा आधारित 24 घंटे सहायता और डीजीएफटी से जुड़ी सभी सेवाएं उपलब्ध कराएगी।

गोयल ने कहा, ‘‘इससे आयातकों और निर्यातकों दोनों की दक्षता बढ़ेगी।’’ उन्होंने कहा कि सूचना की आसान पहुंच से पुरानी और अपारदर्शी व्यवस्था खत्म होगी जो सभी प्रतिभागियों के लिये समान रूप से निष्पक्ष नहीं है।

मंत्री ने यह भी कहा कि हमने डीजीएफटी के नये नाम का सुझाव दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सुझाव दिया है कि हमें महानिदेशक शब्द से आगे बढ़ना है और कुछ ऐसा नाम हो जो सरलता और सहयोग का बोध कराये।’’
गोयल ने कहा, ‘‘मैं डीजीएफटी (अमित यादव) से आग्रह करूंगा कि वह इस पर विचार करे....।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News