प्रधान ने अमेरिका के विशेष दूत जॉन केरी के साथ बैठक की

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 09:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के जलवायु मामलों पर विशेष दूत जॉन केरी के साथ दोनों देशों के बीच रणनीतिक ऊर्जा भागीदारी को नये रूप देने के प्रयासों पर चर्चा की।
प्रधान ने बैठक को सार्थक बताया और कहा कि बातचीत भारत में गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, जैव ईंधन और हाइड्रोजन समेत तेजी से बढ़ रहे ऊर्जा बाजार में द्विपक्षीय रूप से लाभकारी निम्न कार्बन उपायों को और आगे बढ़ाने को लेकर प्रौद्योगिकी तथा वित्त के क्षेत्रों में सहयोग पर केंद्रित रही।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘साथ ही... बैटरी भंडारण और हाइड्रोजन जैसी भविष्य की प्रौद्योगिकी के उपयोग समेत स्वच्छ और हरित ऊर्जा पर जोर के साथ अमेरिकी ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रानहोम के साथ ऊर्जा क्षेत्र में रणनीतिक भागीदारी को नया रूप देने पर जारी बातचीत के बारे में भी चर्चा हुई।’’
प्रधान ने पिछले महीने अमेरिकी ऊर्जा मंत्री के साथ दोनों देशों के बीच रणनीति ऊर्जा भागदारी को नया रूप देने को लेकर बैठक की थी।

दोनों नेताओं ने स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को प्राथमिकता देने पर सहमति जतायी थी।
केरी के साथ बैठक के बारे में प्रधान ने कहा कि अमेरिकी दूत ने भारत की जलवायु को लेकर प्रतिबद्धता की सराहना की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News