डीआरआईएल 2022 तक दो रोपवे परियोजनाओं पर 50 करोड़ रुपये निवेश करेगी

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 05:03 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) दामोदर रोपवेज एण्ड इंफ्रा लिमिटेड (डीआरआईएल) अगले साल के अंत तक देश में दो रोपवे परियोजनाओं पर 50 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कंपनी की असम, जम्मू, सिक्किम, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में रोपवे परियोजनायें हैं।
डीआरआईएल के प्रबंध निदेशक आदित्य चमाड़िया ने पीटीआई- भाषा से कहा, ‘‘हम बनाओ, अपनाओ, चलाओ और हस्तांतरित (बीओओटी) योजना के तहत 2022 के अंत तक दो परियोजनाओं में 50 करोड़ रुपये के करीब निवेश कर रहे हैं। ’’
ये परियोजनायें राजस्थान के उदयपुर और ओडिशा के खोरधा में लगाई जायेंगी।
उन्होंने बताया कहा कि कंपनी बिहार सरकार के लिये अनुबंध आधार पर बिहार के जेहानादाबाद जिले में वानाबार पहाड़ी पर एक रोपवे परियोजना पर काम कर रही है। यह परियोजना इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) आधार पर बनाई जा रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News