सोने में 168 रुपये की तेजी और चांदी में 135 रुपये की गिरावट

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 04:28 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में सुधार आने के समर्थन से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 168 रुपये की तेजी के साथ 44,580 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने दी।

पिछला बंद भाव 44,412 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

हालांकि, चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 135 रुपये की गिरावट के साथ 66,706 रुपये प्रति किग्रा रह गयी। पिछले दिन का बंद भाव 66,841 रुपये प्रति किलोग्राम था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,741 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 26.12 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News