फरवरी के पहले सप्ताह में बिजली की मांग पिछले साल की तुलना में बढ़ी

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 12:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) देश की व्यस्त समय की बिजली की मांग या दिन में सर्वाधिक आपूर्ति फरवरी के पहले सप्ताह में ऊंचे स्तर पर बनी हुई है। फरवरी के पहले सप्ताह में शुक्रवार तक बिजली की आपूर्ति पिछले साल की इसी अवधि के 176.38 गीगावॉट के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई है।
इससे पता चलता है कि देश में बिजली का उपभोग बढ़ रहा है।
बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक फरवरी को पूरी की गई व्यस्त समय की बिजली की मांग 187.71 गीगावॉट रही। दो फरवरी को यह 188.15 गीगावॉट, तीन फरवरी को 188.11 गीगावॉट, चार फरवरी को 183.81 गीगावॉट और पांच फरवरी को 184.34 गीगावॉट रही।
इस महीने व्यस्त समय की बिजली की मांग फरवरी, 2020 में पूरी की गई मासिक रिकॉर्ड बिजली की मांग 176.38 गीगावॉट से अधिक रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल फरवरी महीने में बिजली के उपभोग में वृद्धि ऊंचे स्तर पर रहेगी।
उनका कहना है कि यदि महीने के पहले पांच दिन में बिजली की आपूर्ति एक साल पहले के मासिक रिकॉर्ड स्तर से अधिक रहती है, तो चालू महीने में बिजली की मांग कहीं ऊंचे स्तर पर रहेगी।
व्यस्त समय की बिजली की मांग 30 जनवरी को अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 189.64 गीगावॉट पर पहुंची थी। इससे पहले 28 जनवरी को यह 188.45 गीगावॉट के उच्चस्तर पर रही थी।
पिछले महीने बिजली मंत्री आर के सिंह ने भरोसा जताया था कि बिजली की मांग जल्द 200 गीगावॉट के आंकड़े पर पहुंच जाएगी। सिंह ने कहा था, ‘‘28 जनवरी को बिजली की मांग और आपूर्ति 1,88,452 मेगावॉट के नए उच्चस्तर पर पहुंची है। इस दर से हम जल्द 2,00,000 मेगावॉट पर पहुंच जाएंगे।’‘’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News