आपात ऋण गारंटी योजना के दूसरे संस्करण के तहत एमएसएमई को,571 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऋण

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 11:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) बैंकों ने कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित व्यवसायों की मदद करने के लिये आपातकालीन ऋण सुविधा गारंटी योजना के दूसरे संस्करण (ईसीएलजीएस 2.0) के तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) को 15,571 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऋण का आवंटन किया है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि सरकार ने सरकार ने एमएसएमई को वित्तीय सहायता के लिये ईसीएलजीएस 1.0 को और संकट से जूझ रहे क्षेत्रों की मदद के लिये ईसीएलजीएस 2.0 की शुरुआत की।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘2,772 कर्जदारों के लिये अतिरिक्त 15,571 करोड़ रुपये के कर्ज आवंटित किये गये, जबकि 1,188 कर्जदारों को 3,344 करोड़ रुपये के कर्ज वितरित किये गये।’’
यह आंकड़ा आठ जनवरी तक का है और 12 सरकारी बैंकों, 24 शीर्ष निजी बैंकों तथा 31 एनबीएफसी से प्राप्त जानकारियों पर आधारित है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News