होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी का आईपीओ 21 जनवरी को खुलेगा, कीमत का दायरा 517-518 रुपये प्रति शेयर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 02:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) बंधक वित्तपोषण कंपनी होम फर्स्ट फाइनेंस ने मंगलवार को अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए कीमत का दायरा 517-518 रुपये प्रति शेयर तय किया और बताया कि आईपीओ 21 जनवरी को खुलेगा।

इस साल यह तीसरा आईपीओ है। भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) का आईपीओ इस समय खुला है, जबकि इंडिगो पेंट्स का आईपीओ 20 जनवरी को खुलेगा।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि होम फर्स्ट फाइनेंस का आईपीओ 1,153.71 करोड़ रुपये का है, जिसमें 265 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम और 888.71 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल है।

आईपीओ बोली के लिए 21 जनवरी को खुलेगा और 25 जनवरी को बंद होगा। बोली लगाने के लिए एंकर निवेशकों का हिस्सा 20 जनवरी को खुलेगा।
होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी (एचएफएफसी) आईपीओ से मिली पूरी धनराशि का इस्तेमाल भविष्य की पूंजी संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।
निर्गम का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए और 15 फीसदी गैर संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित है।

कंपनी के शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई में सूचीबद्ध किया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News