हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में लाभ

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 03:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारेाबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 185 रुपये की तेजी के साथ 52,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 185 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,975 लॉट के लिये कारोबार किया गया।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोना कीमतों में तेजी आई।

न्यूयार्क में सोना 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,950.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News