हैप्पिएस्ट माइंड्स का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 27.8 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 09:23 AM (IST)

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीस लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 27.8 प्रतिश बढ़कर 34.08 करोड़ रुपये रहा।

पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 26.67 करोड़ रुपये रहा था।

हैप्पिएस्ट माइंड्स इसी साल 17 सितंबर को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध हुई।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि समीक्षावधि में उसकी ग्राहकों के साथ हुए अनुबंध से आय 182.84 करोड़ रुपये रही। जबकि कंपनी की कुल आय 187.91 करोड़ रुपये रही।

पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी की यह आय क्रमश: 175.06 करोड़ और 180.68 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन अशोक सूता ने कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी का संपूर्ण प्रदर्शन बेहतर रहा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News