छोटे किसानों के सशक्तीकरण के लिए बायर ने किया ‘बेटर लाइफ फार्मिंग’ दायरे का विस्तार

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 09:22 AM (IST)

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी, बायर ने छोटे किसानों के सशक्तीकरण की अपनी पहल, ‘बेटर लाइफ फार्मिंग’ (बेहतर जीवन के लिए कृषि) का दायरा बढ़ाते हुए इसका चार अन्य कृषि प्रधान राज्यों में विस्तार किया है।

कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘उत्तर प्रदेश और झारखंड में ‘बेटर लाइफ फार्मिंग’ पहल पर सफलतापूर्ण ढंग से अमल करने के बाद बायर ने इस पहल का विस्तार बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल तक किया है। बेटर लाइफ फार्मिंग का उद्देश्य छोटे किसानों को कृषि के आधुनिक संसाधनों के साथ खेती-बारी संबंधी सलाह देना और ग्रामीण कृषि उद्ममिता के माध्यम से किसानों को अतिरिक्त आय कमाने के काबिल बनाना है।

बायर क्रॉपसाइंस लिमिटेड के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) तथा प्रबंध निदेशक और लघु भू-धारक खेती पहल के वैश्विक प्रभारी, डी. नारायण ने कहा कि, “छोटे किसानों को सशक्त बनाना भारत की खाद्य सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। बेटर लाइफ फार्मिंग की पहल ने छोटे किसानों की उपज बढ़ाने और स्थिर आय कमाने में मदद की है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और झारखंड में इस पहल के सफल होने के बाद हम अपनी पहुंच और विशेषज्ञता का दायरा बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के छोटे किसानों तक बढ़ा रहे हैं। 2025 तक हमारा उद्देश्य 5,000 ग्रामीण कृषि उद्यमियों को सशक्त बनाना है, जिससे वह भारत में 25 लाख छोटे किसानों तक अपनी सेवाएं पहुंचा सकें।
बेटर लाइफ फार्मिंग एक 2018 में वैश्वक स्तर परबहु-उद्देश्‍यीय साझेदारी के रूम में शुरू की गयी। इनमें बीजों, फसलों की सुरक्षा और कृषि विज्ञान में विशेषज्ञता, प्रभाव के आकलन के लिए विकास वित्त संस्थान आइएफसी और ड्रिप सिंचाई के लिए नेटाफिम शामिल है। भारत में यह गठजोड़ अतिरिक्त स्थानीय साझीदारों के साथ मिलकर काम करता है। इनमें मृदा और पोषक प्रबंधन के लिए यारा फर्टिलाइजर्स, खरीदार के रूप में ‘देहात’, ऐग्रीबाजार और बिग बास्केट , ग्रामीण आजीविका में सुधार तथा आत्मनिर्भर कृषि-उद्यमिता के संरक्षण के लिए टाटा ट्रस्ट्स और वित्तपोषण के लिए ऐक्सिस बैंक शामिल हैं।

कंपनी ने दावा किया है कि इस पहल में सहभागी किसानों ने फसल की उपज को दोगुना करने और अपनी आमदनी तीन गुना तक बढ़ाने में सफलता हासिल की है।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि जून 2020 में बायर ने वैश्विक स्तर पर एक नई पहल “बेटर फॉर्म, बेटर लाइफ” (बेहतर खेती, बेहतर जीवन) पहल आरम्भ की थी। इसका उद्देश्य कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न तात्कालिक चुनौतियों से निपटने में किसानों की मदद करना है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News