कॉग्निजेंट का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 30 प्रतिशत कम होकर 2,578.3 करोड़ रुपये रहा

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 12:22 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनी कॉग्निजेंट का शुद्ध लाभ इस साल की तीसरी तिमाही (सितंबर तिमाही) में करीब 30 प्रतिशत कम होकर 34.8 करोड़ डॉलर (करीब 2,578.30 करोड़ रुपये) पर आ गया। कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी।

अमेरिका की इस कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 49.7 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी को इस साल राजस्व के पूर्वानुमान की ऊपरी सीमा 16.7 अरब डॉलर के आसपास रहने की उम्मीद है।

कंपनी ने बयान में कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी आय लगभग 4.2 अरब डॉलर पर करीब-करीब स्थिर रही है।

कंपनी जनवरी से दिसंबर के वित्त वर्ष कैलेंडर का अनुसरण करती है। कंपनी के पास भारत में करीब दो लाख कर्मचारी हैं।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रायन हंफ्रीज ने कहा, ‘‘हमने चुनौतीपूर्ण माहौल के बाद भी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाना, डिजिटल रणनीति को लागू करना और प्रतिस्पर्धिता को बढ़ाना जारी रखा है।’’
उन्होंने कहा, उपभोक्ता यह समझ रहे हैं कि वे बदलाव को अपना कर ही खुद को औरों से अलग कर सकते हैं। हम उनके लिये यह आसान बनाने को प्रतिबद्ध हैं।

सितंबर तिमाही के अंत में कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 2,83,100 थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News