सीएसबी बैंक, आईआईएफएल ने नये स्थानों में सोने पर कर्ज देने के लिये साझेदारी की

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 03:22 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र के सीएसबी बैंक ने ग्रामीण क्षेत्रों सहित नये स्थानों में सोने पर कर्ज की पेशकश करने के लिये आईआईएफएल फाइनेंस के साथ करार किया है। एक संयुक्त बयान में इसकी जानकारी दी गयी।

इस साझेदारी के तहत गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) आईआईएफएल सीएसबी बैंक के लिये व्यवसाय प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेगी और उन बाजारों से नये व्यवसाय का स्रोत तैयार करेगी, जहां सीएसबी बैंक के पास पर्याप्त शाखा नेटवर्क नहीं है।

आईआईएफएल अपने विशाल शाखा नेटवर्क के जरिये सीएसबी बैंक को ग्राहकों और ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे हिस्सों में प्रवेश करने में मदद करेगी, जहां बैंक की अभी पर्याप्त पहुंच नहीं है।

संयुक्त बयान में कहा गया कि इस व्यवस्था से ग्राहक आधार को बढ़ाने में मदद मिलेगी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News