महाराष्ट्र सरकार ने झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास कार्यक्रम के लिये केन्द्र से कर रियायत मांगी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 11:33 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में झुग्गी झोपड़ी के पुनर्विकास कार्यक्रम के लिये केन्द्र सरकार से कर रियायत दिये जाने की मांग की है। रियल एस्टेट उद्योग के संगठन नारेडको ने यह जानकारी दी है।
नारेडको (पश्चिम) ने एक वक्तव्य में कहा है कि केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेन्द्र अवहद से इस मामले में एक प्रपत्र सौंपने को कहा है ताकि मंजूरी समिति में इस पर आगे विचार किया जा सके।
पुरी और महाराष्ट्र के मंत्री नेशनल रीयल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) के पश्चिमत क्षेत्र द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम नारेडको पश्चिम क्षेत्र के नये अध्यक्ष अशोक मोहनानी और पूर्व अध्यक्ष राजन बांडेल्कर का स्वागत करने के लिये आयोजित किया गया।
पुरी इस मौके पर महाराष्ट्र के केबिनेट मंत्री द्वारा केन्द्र से महाराष्टम् सरकार के झुग्गी झोपड़ी पनर्विकास कार्यक्रम में समर्थन मांगे जाने के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News