एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की बिक्री सितंबर में नौ प्रतिशत बढ़ी

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 01:15 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) कृषि उपकरण कंपनी एस्कॉर्ट्स की ट्रैक्टर बिक्री सितंबर में 9.2 प्रतिशत बढ़कर 11,851 इकाई पर पहुंच गई। सितंबर, 2019 में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 10,855 इकाई रही थी।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 8.9 प्रतिशत बढ़कर 11,453 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 10,521 इकाई रही थी।
कंपनी ने कहा कि पिछले साल के कमजोर आधार प्रभाव, कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से दबी मांग तथा सकारात्मक वृहद आर्थिक संकेतों से ग्रामीण मांग अच्छी बनी हुई है।
कंपनी ने कहा कि मानसून अच्छा रहने, रबी फसल के रिकॉर्ड उत्पादन तथा खरीफ की जल्दी बुवाई के अलावा खुदरा वित्त उपलब्ध होने की वजह से किसानों की धारणा सकारात्मक है।
सितंबर में कंपनी का निर्यात 19.2 प्रतिशत बढ़कर 398 इकाई पर पहुंच गया, जो पिछले साल समान महीने में 334 इकाई रहा था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News